ताज़ा

महाकुंभ के लिए झारखंड से प्रयागराज भेजे जाएंगे दो लग्जरी क्रूज

  • झारखंड में जी20 सम्मेलन में उपयोग किए गए क्रूज अब प्रयागराज में महाकुंभ के श्रद्धालुओं को देंगे सेवा

नारद वार्ता, संवाददाता: झारखंड के रामगढ़ जिले में स्थित पतरातू लेक रिजॉर्ट में जी20 सम्मेलन के लिए मंगवाए गए दो वातानुकूलित और मल्टी-सीटर क्रूज अब प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ के लिए भेजे जाएंगे। झारखंड पर्यटन विकास निगम (जेटीडीसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है।

प्रयागराज भेजे जाएंगे 65 और 100 सीट वाले क्रूज
इन क्रूज में से एक में 65 सीटें हैं और दूसरे में 100 सीटें। दोनों ही पूरी तरह से वातानुकूलित हैं और इन्हें बड़े ट्रेलरों की मदद से पतरातू से प्रयागराज ले जाया जाएगा। पतरातू लेक रिजॉर्ट के वरिष्ठ प्रबंधक अरुण सिंह ने बताया कि दोनों क्रूज को महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भेजने की तैयारी हो चुकी है।

जी20 सम्मेलन में नहीं हुआ था उपयोग
इनमें से 65 सीट वाला क्रूज गुजरात की अंटार्कटिका सीवर्ल्ड कंपनी से मंगवाया गया था। हालांकि, यह क्रूज रामगढ़ में जी20 प्रतिनिधियों के दौरे के एक दिन बाद पहुंचा, जिसके कारण इसका उपयोग उस समय नहीं हो सका। अब इसे प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से तैयार किया जाएगा।

क्रूज ट्रांसपोर्टेशन की प्रक्रिया जारी
गुजरात स्थित अंटार्कटिका सीवर्ल्ड कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक शशांक कुमार ने बताया कि क्रूज को ट्रेलर पर लादने और प्रयागराज भेजने की प्रक्रिया जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *