मुंबई: ओशिवरा बस डिपो में BEST बस में आग, कोई हताहत नहीं
नारद वार्ता संवाददाता, मुंबई: पश्चिमी उपनगर के ओशिवरा बस डिपो में शुक्रवार को BEST की एक बस में अचानक आग लग गई। इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।
अधिकारियों के अनुसार, आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और कुछ ही मिनटों में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। घटना के समय बस डिपो में खड़ी थी और उसमें कोई यात्री मौजूद नहीं था।
बेस्ट के अधिकारी ने बताया कि बस की मरम्मत के दौरान वाहन के अत्यधिक गर्म हो जाने से आग लगने की घटना हुई। यह बस ‘वेट लीज’ पर ली गई थी, जिसमें निजी संचालक वाहन, चालक और कंडक्टर की सेवाएं प्रदान करता है। बस में आग से हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है।
