ताज़ा

सैफ अली खान पर हमले के मामले में बढ़ई से पूछताछ, अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी

  • बांद्रा में चाकू से हमले की जांच जारी, आरोपी की तलाश में जुटी 30 टीमें

नारद वार्ता संवाददाता, मुंबई: मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले के मामले में एक बढ़ई से पूछताछ की है, जिसने घटना से दो दिन पहले अभिनेता के फ्लैट में काम किया था। हालांकि, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को जानकारी दी कि इस व्यक्ति की पहचान वारिस अली सलमानी के रूप में हुई है।

सीसीटीवी फुटेज में दिखा हमलावर का चेहरा

घटना गुरुवार तड़के की है, जब बांद्रा स्थित ‘सतगुरु शरण’ इमारत की छठी मंजिल पर चोरी के प्रयास के दौरान एक घुसपैठिए ने 54 वर्षीय सैफ अली खान पर चाकू से हमला कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में हमलावर का चेहरा स्पष्ट रूप से दिखा है। वह लाल गमछा और बैग लेकर सीढ़ियों से नीचे भागते हुए नजर आया।

बढ़ई से घंटों पूछताछ

पुलिस ने बताया कि सलमानी ने दो दिन पहले सैफ के फ्लैट पर काम किया था। ठेकेदार ने उसे इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे बांद्रा थाने बुलाकर पूछताछ की। कई घंटे की पूछताछ के बाद उसे एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया। हालांकि, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सलमानी का इस हमले से कोई संबंध नहीं है।

सैफ की स्थिति में सुधार

हमले के दौरान सैफ अली खान की गर्दन समेत कई जगहों पर चाकू से वार किए गए थे। उन्हें तत्काल लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत में अब सुधार हो रहा है।

हमलावर की तलाश जारी

पुलिस ने हमलावर का पता लगाने के लिए 30 से अधिक टीमें गठित की हैं। हमलावर की उम्र करीब 35 से 40 साल बताई जा रही है। महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री (शहरी) योगेश कदम ने कहा कि यह घटना लूटपाट का नतीजा थी और इसमें किसी अंडरवर्ल्ड गिरोह का हाथ नहीं है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *