सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो चालक ने साझा की आंखों देखी दास्तान
नारद संवाददाता, मुंबई: एक ऑटो रिक्शा चालक ने गुरुवार तड़के बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने की घटना को याद करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने एक खून से लथपथ व्यक्ति को मदद की पेशकश की, बिना यह जाने कि वह मशहूर अभिनेता हैं। ऑटो चालक भजन सिंह राणा ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया, ‘मुझे नहीं पता था कि जिसे मैं अस्पताल ले जा रहा हूं, वह सैफ अली खान हैं। लीलावती अस्पताल पहुंचने पर उन्होंने खुद गार्ड से स्ट्रेचर लाने को कहा और बताया कि वह सैफ अली खान हैं।’
राणा ने बताया कि वह सतगुरु शरण बिल्डिंग के पास से गुजर रहे थे, जब एक महिला और कुछ अन्य लोगों ने उनका ऑटो रोकने का इशारा किया। वहां से खून से सने सफेद कुर्ते में एक व्यक्ति ऑटो में बैठा। राणा ने कहा, ‘उस व्यक्ति के गर्दन और पीठ पर चोटें थीं। हालांकि, मैंने उनके हाथ पर लगे घाव पर ध्यान नहीं दिया।’
सैफ अली खान और उनके साथ एक सात-आठ साल का लड़का और एक अन्य युवक भी ऑटो में सवार थे। पहले वे बांद्रा के होली फैमिली अस्पताल जाने वाले थे, लेकिन बाद में सैफ ने लीलावती अस्पताल जाने को कहा।
अस्पताल पहुंचने पर राणा ने बताया, ‘जब हम लीलावती अस्पताल पहुंचे, तो सैफ ने गेट पर खड़े गार्ड को स्ट्रेचर लाने को कहा और कहा, ‘मैं सैफ अली खान हूं।’ ऑटो चालक ने यह भी बताया कि उन्होंने अभिनेता से कोई किराया नहीं लिया।
राणा ने बताया कि ऑटो में सैफ अली खान एक सात-आठ साल के लड़के से बात कर रहे थे। इसके साथ ही, ऑटो में एक युवक भी मौजूद था। ऐसा माना जा रहा है कि वह युवक सैफ और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान थे।
राणा ने घटना को याद करते हुए कहा, ‘मुझे लगा कि मैंने इंसानियत का फर्ज निभाया। मुझे यह नहीं पता था कि वह इतने बड़े अभिनेता हैं।’
#Actor Saif Ali Khan attack
# lilawati hospital #Bandra #Mumbai #Mumbai Police