ताज होटल के पास एक ही नंबर प्लेट वाली दो एसयूवी बरामद, जांच जारी
नारद वार्ता संवाददाता, मुंबई: दक्षिण मुंबई के कोलाबा स्थित ताज महल पैलेस होटल के पास सोमवार को एक ही नंबर प्लेट वाली दो एसयूवी खड़ी मिलीं। इस घटना से इलाके में हलचल मच गई, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों गाड़ियों और उनके चालकों को कोलाबा पुलिस थाने ले जाया।
यह मामला दोपहर करीब 12:30 बजे सामने आया, जब किसी ने देखा कि होटल के बाहर दो एसयूवी एक ही नंबर प्लेट के साथ एक-दूसरे के पास खड़ी थीं। इस सूचना पर यातायात पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और गाड़ियों को जब्त कर लिया।
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दोनों कारों की नंबर प्लेट एक जैसी क्यों हैं और इनमें से कौन सी गाड़ी का नंबर फर्जी है। पुलिस अधिकारी ने बताया, “दोनों कारों के चालकों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं और दी गई जानकारी के आधार पर आगे की जांच की जाएगी।”