ताज़ा

सैफ अली खान को मंगलवार को अस्पताल से मिल सकती है छुट्टी

  • Saif Ali Khan may be discharged from the hospital on Tuesday.

Narad Varta, नारद वार्ता संवाददाता, मुंबई: अभिनेता सैफ अली खान अभी मुंबई के लीलावती अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे। उनकी हालत में सुधार हो रहा है, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें सोमवार को डिस्चार्ज न करने और एक और दिन अस्पताल में रखने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार, सैफ को मंगलवार या बुधवार तक छुट्टी दी जा सकती है। ।

लीलावती अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, डॉ. नीरज उत्तमानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि जब सैफ को अस्पताल लाया गया, तो वह खून से लथपथ थे। उन्होंने बताया, ‘जब सैफ अस्पताल आए थे, तो मैं पहली टीम में था, जो उनसे मिला। उनका पूरा शरीर खून से लथपथ था, लेकिन वह शेर की तरह चल रहे थे। उनके साथ उनका बेटा भी था।’

अस्पताल के चीफ सर्जन डॉ. नीतिन डांगे के मुताबिक, सैफ की हालत में सुधार हो रहा है। सैफ की तबियत ठीक है और उन्हें आईसीयू से स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। उनकी स्पाइन में चोट है, जो धीरे-धीरे ठीक हो रही है। संक्रमण का खतरा बना रहता है, इसलिए उनसे मिलने वालों को रोका गया है। डॉक्टरों ने सैफ को आराम करने की सलाह दी है। डॉ. नीतिन ने कहा, “सैफ आज चले भी हैं, और इस दौरान उन्हें कोई तकलीफ या दर्द महसूस नहीं हुआ। पूरी तरह से ठीक होने के लिए उन्हें अभी आराम की जरूरत है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *