Site icon

सैफ अली खान पर हमला, अपस्ताल में हुआ आपरेशन, हिरासत में तीन संदिग्ध

नारद वार्ता संवाददाता, मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने तीन संदिग्ध को हिरासत में लिया है। उन तीनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। हमले में गंभीर रूप से घायल सैफ को देर रात लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, अस्पताल में सैफ का ऑपरेशन किया गया है।

क्या है मामला

अभिनेता पर बुधवार देर रात मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित उनके घर में डकैती के प्रयास में एक घुसपैठिये ने हमला कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घुसपैठिये ने सैफ पर कई बार चाकू से वार किया। इसके बाद हमलावर मौके से भागने में कामयाब हो गया। घटना रात लगभग दो बजे हुई। अभिनेता को सुबह 3:30 बजे लीलावती अस्पताल ले जाया गया। रिपोर्ट के अनुसार, खान को छह चोटें आई हैं, जिनमें से दो गहरी चोटें हैं। जहां स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की निगरानी उनका ऑपरेशन किया गया है। पुलिस ने हमले की जांच शुरू कर दी है। हमलावर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Exit mobile version