महाकुंभ में पीएम मोदी ने संगम में लगाई 11 आस्था की डुबकी, 108 मंत्रों का किया जाप
- Prayagraj: PM Modi Takes 11 Holy Dips at Sangam During Maha Kumbh, Chants 108 Mantras
नारद वार्ता संवाददाता, प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे और त्रिवेणी संगम(Triveni Sangam) में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान के बाद उन्होंने विधिवत गंगा पूजन और हवन किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे।
गंगा स्नान और मंत्र जाप से की जनकल्याण की प्रार्थना
आचार्य तीर्थ पुरोहित पंडित राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि पीएम मोदी ने संगम के त्रिवेणी घाट पर 11 डुबकी लगाई और 108 मंत्रों का जाप किया। उन्होंने देश और जनकल्याण के लिए विशेष पूजा-अर्चना की। पंडित तिवारी ने इसे अद्भुत और अलौकिक अनुभव बताया।
गंगा में प्रवाहित किए पूजन सामग्री
प्रधानमंत्री मोदी अपने साथ पूजा सामग्री भी लेकर आए थे, जिसे उन्होंने गंगा में प्रवाहित किया। इसमें फल, दही और अन्य धार्मिक सामग्री शामिल थी। सनातन परंपराओं के प्रति उनकी आस्था को देखकर स्थानीय लोग बेहद प्रसन्न दिखे।
कोई अव्यवस्था नहीं, श्रद्धालुओं ने किया स्नान
स्थानीय निवासियो ने बताया कि पीएम मोदी और सीएम योगी के दौरे के बावजूद स्नान में किसी को कोई परेशानी नहीं हुई।
2019 में भी अष्टमी पर पहुंचे थे पीएम मोदी
2019 में भी पीएम मोदी अष्टमी के दिन संगम स्नान के लिए आए थे। इस बार भी अष्टमी तिथि पर ही उन्होंने महाकुंभ में स्नान कर पुण्य अर्जित किया। पंडित तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सनातन धर्म और भारतीय परंपराओं के प्रति समर्पण उन्हें अन्य नेताओं से अलग बनाता है।इतनी व्यस्त दिनचर्या के बावजूद वे गंगा स्नान के लिए पहुंचे और सनातन संस्कृति के उत्थान की कामना की।