Site icon

पहलगाम नरसंहार: मिनी स्विट्जरलैंड में आतंक की बरसात, 26 सैलानियों की निर्मम हत्या

Narad Varta, नारद वार्ता संवाददाता, मुंबई: जम्मू-कश्मीर के स्वर्ग कहे जाने वाले पहलगाम के बैसरन घाटी में मंगलवार को जो हुआ, उसने पूरे देश को सन्न कर दिया। दोपहर करीब डेढ़ बजे, टूरिस्टों से गुलजार “मिनी स्विट्जरलैंड” अचानक गोलियों की आवाज से थर्रा उठा। आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर 26 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी। इस खूनी हमले में दो विदेशी, दो स्थानीय नागरिक और कई राज्य के पर्यटक शामिल हैं, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

घटना की भयावहता को शब्दों में समेटना मुश्किल है। हमले की ज़िम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन The Resistance Front (TRF) ने ली है। हमले के बाद की वीडियो क्लिप्स में गोलियों की आवाज के बीच चीख-पुकार, लहूलुहान लोग और अपने परिजनों की लाशों के पास रोते बिलखते परिवार नज़र आए।

सेना की वर्दी में आए थे आतंकी

चश्मदीदों के अनुसार, चार से पांच आतंकी सेना और पुलिस की वर्दियों में आए थे। उन्होंने पहचान पत्र दिखाने के नाम पर लोगों को रोका और नाम पूछ-पूछकर उन्हें गोली मारी। जो भागे, उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर मार डाला। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावर गोली चलाने के बाद यह देखने भी लौटते थे कि कोई जीवित तो नहीं बचा। यह हमला सुनियोजित था और हथियारों की तस्करी पहले से की गई थी।

एक दिल दहला देने वाली आपबीती

शिवमोगा (कर्नाटक) निवासी 47 वर्षीय व्यवसायी मंजूनाथ राव की पत्नी पल्लवी ने रोते हुए बताया कि जब उन्होंने आतंकवादियों से कहा,’तुमने मेरे पति को मार दिया, अब मुझे भी मार दो, उसने मेरी ओर देखा और कहा — ‘तुम्हें नहीं मारूंगा, जाकर मोदी को बता दो कि हम क्या कर सकते हैं।'”

पल्लवी ने बताया कि उनका परिवार बैसरन में सैर करने आया था। उनके पति एक स्टॉल से खाना लेने गए थे, तभी हमला हो गया। जब वह वहां पहुंचीं तो देखा कि उनके पति खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे, दम तोड़ चुके थे।

देशभर में पसरा मातम

हमले में भारतीय नौसेना के 26 वर्षीय लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (हरियाणा) और खुफिया विभाग के अधिकारी मनीष रंजन (बिहार) भी शहीद हो गए। मनीष अपने परिवार के साथ छुट्टियों पर थे। महाराष्ट्र से दिलीप दिस्ले और अतुल मोने, कर्नाटक से मंजूनाथ राव और भरत भूषण,
छत्तीसगढ़ से दिनेश मिरानिया की भी आतंकियों ने बेरहमी से जान ले ली। घटना में पुणे और छत्तीसगढ़ के तीन अन्य नागरिक घायल हैं।

गृहमंत्री ने किया श्रीनगर का दौरा

घटना की गंभीरता को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह तत्काल श्रीनगर पहुंच गए हैं, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर दिल्ली वापसी की। बुधवार को वे कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति (CCS) की आपात बैठक करेंगे।

सेना का पलटवार शुरू

घटना के तुरंत बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है। सूत्रों के अनुसार, आतंकी किश्तवाड़ से कोकेरनाग होते हुए बैसरन पहुंचे थे। अब जंगलों में उनके ठिकानों को नष्ट करने के लिए सेना बड़ा ऑपरेशन चलाने की तैयारी कर रही है।


Exit mobile version