सनातन विरोधियों की साजिश को संतों के धैर्य ने किया विफल: सीएम योगी
- Opponents of Sanatan Defeated by the Patience of Revered Saints: CM Yogi
Narad Varta, नारद वार्ता संवाददाता, प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने सेक्टर-22 में आयोजित धर्मसभा में भाग लिया। इस दौरान संतोष दास सतुआ बाबा और स्वामी राम कमलाचार्य के पट्टाभिषेक का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री ने दोनों पूज्य संतों को जगद्गुरु के पद पर प्रतिष्ठित होने की बधाई दी और सनातन धर्म की सेवा में उनके योगदान की सराहना की।
सनातन धर्म ही मानव धर्म
धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा,”सनातन धर्म ही मानव धर्म है। अगर सनातन रहेगा, तो मानवता और सृष्टि भी बनी रहेगी।”उन्होंने पूज्य संतों के धैर्य और संयम की प्रशंसा करते हुए कहा कि मौनी अमावस्या के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण घटना के समय संत समाज ने पूरी निष्ठा और धैर्य के साथ परिस्थितियों का सामना किया। मुख्यमंत्री ने कहा,”कुछ लोग चाहते थे कि संत समाज का धैर्य टूटे और सनातन धर्म की जगहंसाई हो, लेकिन हमारे पूज्य संतों ने विपरीत परिस्थितियों में भी संयम बनाए रखा। उन्होंने पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि दी और मां गंगा के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए आयोजन को सफल बनाया।”
सनातन विरोधियों से सावधान रहने की अपील
सीएम योगी ने सनातन धर्म पर हो रहे षड्यंत्रों को लेकर भी कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा, राम जन्मभूमि से लेकर अब तक कुछ लोग लगातार षड्यंत्र कर रहे हैं, लेकिन हमें इनसे सावधान रहना होगा और सनातन धर्म के मूल्यों के साथ आगे बढ़ना होगा। जब तक पूज्य संतों का सम्मान है, तब तक कोई भी सनातन धर्म को हानि नहीं पहुंचा सकता।
महाकुंभ में 32 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले 19 दिनों में 32 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में स्नान कर पुण्य अर्जित किया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ का भव्य और सफल आयोजन पूरी दुनिया में सनातन धर्म की प्रतिष्ठा बढ़ा रहा है।
संत समाज ने सीएम योगी की प्रशंसा की
धर्मसभा में उपस्थित जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने मुख्यमंत्री योगी की सराहना करते हुए कहा, “जब से गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने शासन संभाला है, तब से सनातन धर्म का सूर्य पूरे विश्व को आलोकित कर रहा है। आज पूरा सनातन जगत इस महाकुंभ को लेकर उल्लासित है।” तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने भी मुख्यमंत्री योगी को महाकुंभ के सफल आयोजन पर आशीर्वाद दिया और कहा कि सनातन धर्म की सेवा में योगी जी का योगदान अतुलनीय है।”