Trendingताज़ामहाराष्ट्रराजनीतिराष्ट्रीय

कांग्रेस विधिमंडल दल के नए पदाधिकारियों की नियुक्ति

  • विधानसभा में अमीन पटेल उपनेता, अमित देशमुख मुख्य सचेतक, डॉ. विश्वजीत कदम सचिव नियुक्त
  • विधानपरिषद में सतेज पाटील गुटनेता, अभिजीत वंजारी मुख्य सचेतक, राजेश राठौड़ सचेतक बने
  • New Office Bearers Appointed for Maharashtra Congress Legislature Party

प्रीती पांडेय, नारद वार्ता संवाददाता, मुंबई: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की स्वीकृति से महाराष्ट्र कांग्रेस विधिमंडल दल के नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई है। यह जानकारी महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्नीथला ने दी।

विधानसभा में नियुक्त पदाधिकारी

महाराष्ट्र विधानसभा में कांग्रेस दल के लिए विधायक अमीन पटेल को उपनेता नियुक्त किया गया है, जबकि विधायक अमित देशमुख को मुख्य सचेतक (मुख्य प्रतोद) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ. विश्वजीत कदम को सचिव बनाया गया है। इसके अलावा शिरीषकुमार नाईक और संजय मेश्राम को प्रतोद (सचेतक) नियुक्त किया गया है।

विधानपरिषद में कांग्रेस के नए पदाधिकारी

विधानपरिषद में कांग्रेस ने सतेज ऊर्फ बंटी पाटील को गुटनेता, अभिजीत वंजारी को मुख्य सचेतक और राजेश राठौड़ को सचेतक नियुक्त किया है।

पार्टी की भूमिका होगी मजबूत

नवीन नियुक्तियों की घोषणा करते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्नीथला ने कहा कि विधानमंडल में कांग्रेस की संख्या भले ही घटी हो, लेकिन पार्टी का उत्साह और ऊर्जा बरकरार है। कांग्रेस जनता के मुद्दों को मजबूती से उठाएगी और सत्ताधारी दल को जवाबदेह ठहराने का काम करेगी। उन्होंने आगे कहा कि नवनियुक्त पदाधिकारी पार्टी की विचारधारा को प्रभावी ढंग से सदन में प्रस्तुत करेंगे और जनता के हितों की रक्षा के लिए अपनी भूमिका निभाएंगे। चेन्नीथला ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि वे पार्टी के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *