ताज़ा

सांसद अरुण गोविल का ‘घर-घर रामायण’ अभियान

  • 11 लाख रामायण प्रतियां बांटने का लक्ष्य
  • MP Arun Govil Launches ‘Ghar Ghar Ramayan’ Campaign to Distribute 1.1 Million Copies of Ramayan

Narad Varta, नारद वार्ता संवाददाता,मेरठ : दूरदर्शन के लोकप्रिय धारावाहिक ‘रामायण’ में भगवान श्री राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता और मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल ने रामायण की शिक्षा और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को हर घर तक पहुंचाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है। ‘घर-घर रामायण’ नामक इस पहल के तहत पांच वर्षों में 11 लाख रामायण की प्रतियां वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। यह अभियान अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शुरू किया गया है। बुधवार को गोविल ने हापुड़ में इस अभियान के तहत रामायण की प्रतियां वितरित कीं, जबकि गुरुवार को मेरठ के किठौर विधानसभा क्षेत्र में दो विशेष कार्यक्रम आयोजित किए।

कार्यक्रम में अरुण गोविल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अनुमति और सहयोग प्राप्त करने के बाद यह अभियान शुरू किया गया। इसका उद्देश्य भारतीय परिवारों को रामायण की शिक्षा से पुनः जोड़ना और भावी पीढ़ियों में सांस्कृतिक और आध्यात्मिक मूल्यों को बढ़ावा देना है।’ गोविल ने इस पहल को समाज को एकजुट करने और पवित्रता, आध्यात्मिकता, एवं सांस्कृतिक धरोहर अपनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

उन्होंने कहा, ‘जनता का उत्साह और गर्मजोशी इस बात को प्रमाणित करती है कि साझा मूल्यों के माध्यम से हमारा समाज और अधिक मजबूत बनेगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *