Site icon

महाशिवरात्रि महोत्सव दिव्यता और भक्तिभाव के साथ संपन्न

संतोष दुबे, Narad Varta, नारद वार्ता संवाददाता, मुंबई: चेंबूर में श्री नागेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि महोत्सव हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने जलाभिषेक कर भगवान शिव की आराधना की। मंदिर में दो दिवसीय अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ के उपरांत महायज्ञ और हवन का आयोजन हुआ। इसके बाद विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भोर से ही भक्तगण मंदिर में जलाभिषेक और पूजा-अर्चना के लिए कतारों में खड़े नजर आए।

कार्यक्रम में ब्लिस फार्मा प्राइवेट लिमिटेड के मालिक विशाल राव ने मंदिर में माथा टेककर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा, ‘ऐसे दिव्य स्थलों पर आकर मन को असीम शांति मिलती है। हर भक्त के हृदय में भगवान के दर्शन की अभिलाषा होती है, और इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।’ इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें भाजपा की पूर्व नगरसेविका राजश्री पलांडे,पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर, मंडल अध्यक्ष राहुल वालुंज, पूर्व विधायक प्रकाश फातरपेकर, पूर्व नगरसेवक अनिल पाटणकर, शिवसेना (शिंदे गुट) के विभाग प्रमुख अविनाश राणे, कांग्रेस के राजू नगराले, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दीपक सावंत, समाजसेवी और उद्योगपति एम. सिद्धार्थ, शिवप्रकाश दूबे, दिनेश शुक्ला, अवधेश तिवारी आदि उपस्थित थे।

69 वर्षों से भक्तों की आस्था का केंद्र है मंदिर

मंदिर के अध्यक्ष प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि यह 28वां महाशिवरात्रि महोत्सव था, जबकि मंदिर की स्थापना लगभग 69 वर्ष पूर्व हुई थी। हाल ही में मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है, जिससे इसकी भव्यता और धार्मिक महत्ता और बढ़ गई है।

श्रद्धा और भक्ति का उमड़ा सैलाब

इस महाशिवरात्रि महोत्सव में भक्तों का उत्साह देखने लायक था। मंदिर प्रांगण हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। इस आयोजन ने श्रद्धालुओं को अध्यात्म, सेवा और समर्पण का संदेश दिया।

Exit mobile version