Site icon

महाकुंभ में सुरक्षा और सुविधाओं से श्रद्धालु खुश, पीएम मोदी और सीएम योगी की सराहना की।

Oplus_16908288

Narad Varta, नारद वार्ता संवाददाता,प्रयागराज: जप, तप और आस्था की नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दूसरे अमृत स्नान की तैयारियां चरम पर हैं। त्रिवेणी संगम तट पर 13 जनवरी से शुरू हुए इस महापर्व में लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। हर कोना अध्यात्म और भक्ति के रंग में रंगा हुआ है। स्थानीय लोग हों या दूर-दराज से आए श्रद्धालु, सभी सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना कर रहे हैं।

श्रद्धालु बोले, व्यवस्थाएं बेहतरीन हैं

महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं ने खासतौर पर सुरक्षा, सफाई और स्नान घाटों पर किए गए प्रबंधों की जमकर प्रशंसा की। कुशीनगर से आए श्रद्धालु ने कहा, ‘जो हम टीवी पर देखते थे, उससे कहीं बेहतर व्यवस्थाएं यहां देखने को मिल रही हैं। 144 साल बाद इस तरह के महाकुंभ का संयोग बना है। अर्धकुंभ और कुंभ तो आते रहते हैं, लेकिन महाकुंभ एक ऐतिहासिक मौका है। सरकार ने जो व्यवस्थाएं की हैं, वह अद्वितीय हैं।’

महिलाएं भी सुरक्षित महसूस कर रहीं

महाकुंभ में अकेली आईं महिला श्रद्धालु ने कहा, ‘यहां की सुरक्षा व्यवस्था इतनी अच्छी है कि मैं खुद को पूरी तरह सुरक्षित महसूस करती हूं। सफाई और स्नान की व्यवस्था भी उत्कृष्ट है। किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई।’ वहीं, प्रयागराज की सीता ने कहा, ‘पहले कच्चे घाटों पर स्नान करना मुश्किल होता था, लेकिन इस बार पक्के घाटों ने सबकुछ आसान बना दिया है। सरकार ने ऐसी व्यवस्थाएं पहले कभी नहीं की थीं। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी का धन्यवाद करती हूं।’

तीर्थ पुरोहितों ने भी जताया संतोष

तीर्थ पुरोहितों ने कहा, ‘महाकुंभ 2025 में जिस तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं, वह पिछले सभी आयोजनों से कहीं बेहतर हैं। पक्के घाट बनने से श्रद्धालुओं को न केवल राहत मिली है, बल्कि वे खुद को सुरक्षित भी महसूस कर रहे हैं। पहले कच्चे घाटों पर कई बार चोट लग जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। सरकार ने हर छोटी-बड़ी जरूरत का ध्यान रखा है।’

सुरक्षा और सुविधाओं की मिसाल बना महाकुंभ

महाकुंभ 2025 ने न केवल श्रद्धालुओं के लिए आस्था का एक नया अध्याय रचा है, बल्कि आधुनिक व्यवस्थाओं के साथ इसे भव्य और सुविधाजनक भी बना दिया है।

Exit mobile version