WorldInternationalNewsbeatTrendingताज़ामहाराष्ट्रराजनीतिराष्ट्रीय

श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा 5 जून को, अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में: नृपेंद्र मिश्रा

  • Lord Shri Ram Darbar Consecration Ceremony at Ayodhya Ram Temple on June 5: Nripendra Mishra

प्रीती पांडेय, नारद वार्ता, संवाददाता अयोध्या/नई दिल्ली: अयोध्या स्थित भव्य श्री राम मंदिर में श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा आगामी 5 जून को की जाएगी। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि 3 जून से धार्मिक अनुष्ठानों की शुरुआत होगी और 5 जून को प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य समारोह आयोजित ।किया जाएगा। मंदिर का निर्माण कार्य इसी तारीख तक लगभग पूर्ण हो जाएगा, सिवाय कुछ भित्ति चित्रों के जिन्हें मंदिर के निचले हिस्से में लगाया जाना है।

मिश्रा ने कहा कि यह आयोजन भव्य होगा, लेकिन इस बार अतिथि सूची भिन्न होगी। पिछले वर्ष 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी, परंतु इस बार राज्य या केंद्र सरकार से किसी विशिष्ट व्यक्ति को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। ट्रस्ट इस बार विभिन्न धर्मों के आध्यात्मिक गुरुओं को आमंत्रित करने पर विचार कर रहा है।

उन्होंने बताया कि राम दरबार की मूर्तियों के साथ-साथ परिसर में बने अन्य सात मंदिरों के लिए भी एक साथ धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे। मिश्रा ने स्पष्ट किया कि यह आयोजन केवल आध्यात्मिक उद्देश्य से किया जा रहा है और इसके पीछे कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है।

5 जून के आयोजन के एक सप्ताह के भीतर मंदिर का नया हिस्सा आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा, जिससे श्रद्धालु नए स्वरूप में राम दरबार के दर्शन कर सकेंगे। यह ऐतिहासिक क्षण देशभर के श्रद्धालुओं के लिए न केवल आस्था का विषय है, बल्कि राम मंदिर निर्माण आंदोलन की पूर्णता का प्रतीक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *