Site icon

मुख्यमंत्री योगी से मिले कृपाशंकर सिंह, जौनपुर के विकास कार्यों के लिए सौंपा ज्ञापन

Narad Varta, नारद वार्ता संवाददाता, जौनपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने लखनऊ में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने जौनपुर के विभिन्न क्षेत्रों के महत्वपूर्ण विकास कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की और मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मां शीतला देवी मंदिर (चौकियाँ धाम) का कारिडोर बनाकर जीर्णोद्धार करने की प्रमुख मांग रखी गई, जिससे यह धार्मिक स्थल और भव्य एवं सुव्यवस्थित बन सके। इसके अलावा, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भोसिला ग्राम पंचायत (बदलापुर) में 68 एकड़ के जलाशय को भव्य झील और उद्यान के रूप में विकसित करने का भी प्रस्ताव दिया गया।

धार्मिक स्थलों और सड़कों के विकास पर जोर

कृपाशंकर सिंह ने परमहंस योगाश्रम सहज धाम में भगवान श्रीकृष्ण मंदिर के जीर्णोद्धार और संतों-भक्तों के ठहरने के लिए भवन निर्माण की मांग की। इसी तरह बाबा बोझनाथ मंदिर परिसर और सई नदी के तट पर घाट को विकसित करने की बात भी उठाई। सड़क विकास को लेकर उन्होंने जौनपुर के विभिन्न इलाकों में प्रमुख मार्गों को मिनी फोरलेन बनाने और संपर्क मार्गों का चौड़ीकरण करने का प्रस्ताव रखा। इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को सुजानगंज, बेलवार और प्रतापगढ़ से जोड़ने वाले मार्गों के उच्चीकरण की मांग की गई। साथ ही बदलापुर विधानसभा, बक्शा, करंजकला और महराजगंज विकास खंडों के कई संपर्क मार्गों को चौड़ा और सुदृढ़ करने की सिफारिश की गई।

मुख्यमंत्री से सकारात्मक आश्वासन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृपाशंकर सिंह द्वारा प्रस्तुत मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश देने का आश्वासन दिया। इस पर कृपाशंकर सिंह ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जौनपुर के विकास के लिए वे लगातार प्रयासरत रहेंगे और इन परियोजनाओं को मूर्त रूप दिलाने के लिए हरसंभव सहयोग करेंगे।

Exit mobile version