Trendingतकनीकीताज़ामहाराष्ट्रराजनीति

कल्याण की निर्भया को मिला न्याय

  • नाबालिग के साथ रेप-हत्याकांड का आरोपी विशाल गवली ने तलोजा जेल में की आत्महत्या
  • नवरात्रि के ठीक बाद न्याय की हुई स्थापना, भाजपा नेता अमरजीत मिश्र ने कहा, मां भवानी ने लिया बदला
  • Justice Delivered to Kalyan’s Nirbhaya: Rape-Murder Accused Vishal Gawli Dies by Suicide in Taloja Jail

नारद वार्ता संवाददाता, कल्याण: रविवार को कल्याण की 12 वर्षीय निर्भया को आखिरकार न्याय मिला। दिसंबर 2024 में कल्याण पूर्व में एक नाबालिग बच्ची के साथ हुए वीभत्स बलात्कार और हत्या के मामले के आरोपी विशाल गवली ने नवी मुंबई के तलोजा सेंट्रल जेल में आत्महत्या कर ली है। यह घटना शनिवार सुबह लगभग 4-5 बजे के बीच की बताई जा रही है। आरोपी ने जेल के शौचालय में फांसी लगाकर जान दे दी।

विशाल गवली पर आरोप था कि उसने दिसंबर में 12 वर्षीय एक बच्ची के साथ पहले बलात्कार किया और फिर उसकी निर्मम हत्या कर दी। यह घटना पूरे राज्य को झकझोर देने वाली थी, जिसके विरोध में कई सामाजिक संगठन, राजनीतिक नेता और आमजन सड़कों पर उतरे थे।

पीड़ित परिवार के लिए सबसे पहले आगे आए थे भाजपा नेता अमरजीत मिश्र

इस मामले में सबसे पहले पीड़िता के माता-पिता की मदद के लिए आगे आने वाले भाजपा नेता अमरजीत मिश्र ने कहा, ‘नवरात्रि में मां दुर्गा की उपासना होती है। मां भवानी ने इस अन्याय का बदला लिया। आरोपी अपने गुनाहों का बोझ नहीं सह पाया और काल ने उसका अंत कर दिया।’

घटना के बाद मिश्र पीड़िता के परिजनों से उनके घर जाकर मुलाकात की थी, उन्हें आर्थिक सहायता दी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से मुलाकात भी करवाई थी। मुख्यमंत्री ने तत्परता से जांच पूरी करवाने, न्याय सुनिश्चित करने और सरकारी वकील मुहैया कराने का आश्वासन दिया था। हालांकि आरोपी की आत्महत्या के बाद कई उसके वकील ने आत्महत्या पर सवाल उठाएं हैं।

परिजन बोले: हमारी बच्ची की आत्मा को शांति मिली पीड़िता के माता-पिता ने कहा कि यह खबर सुनकर उन्हें लगा कि उनकी बच्ची की आत्मा को अब शांति मिल गई है। ‘हमारी बेटी वापस नहीं आ सकती, लेकिन अब हमें लगता है कि ऊपरवाले ने इंसाफ किया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *