- Jaipur Literature Festival to be Held from January 30 to February 3, Featuring 600 Renowned Personalities
Narad Varta, नारद वार्ता संवाददाता, जयपुर: विश्व प्रसिद्ध जयपुर साहित्य उत्सव (जेएलएफ) का आयोजन इस बार 30 जनवरी से 3 फरवरी तक होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में किया जाएगा। इस भव्य साहित्यिक महोत्सव में नोबेल और बुकर पुरस्कार विजेताओं, नीति-निर्माताओं, प्रसिद्ध लेखकों और कलाकारों समेत लगभग 600 हस्तियां शामिल होंगी।
आयोजक कंपनी टीमवर्क आर्ट्स के अनुसार, गुलाबी शहर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और आधुनिकता का यह मेल दुनिया भर के साहित्यप्रेमियों को आकर्षित करेगा। जेएलएफ की सह-निदेशक नमिता गोखले ने कहा, ‘जयपुर की परंपरा और आधुनिक महानगरीय जीवन का मिश्रण इस उत्सव की प्रेरणा है।’
टीमवर्क आर्ट्स के प्रबंध निदेशक संजॉय के. रॉय ने उत्सव को विचारों और कहानियों का सच्चा मंच बताते हुए कहा कि इसकी सफलता का श्रेय जयपुर शहर और इसके नागरिकों को जाता है। इस वर्ष उत्सव में भाग लेने वालों में नोबल विजेता अभिजीत बनर्जी और एस्तेर डुफ्लो, लेखक पंकज मिश्रा, गीतांजलि श्री, इम्तियाज अली, कैलाश सत्यार्थी, जावेद अख्तर, मानव कौल, अमोल पालेकर, और गोपालकृष्ण गांधी आदि प्रमुख नाम है। अंतरराष्ट्रीय हस्तियों में एंड्रयू ओ’हागन, अन्ना फंडर, डेविड निकोल्स,और फियोना कार्नारवोन जैसे नाम भी शामिल हैं। यह महोत्सव साहित्य, कला, संस्कृति और विचारों का अद्भुत संगम होगा, जिसमें हजारों साहित्य प्रेमी, लेखक और विचारक हिस्सा लेंगे।