Site icon

‘खुद को हिंदुत्ववादी कहते हैं, लेकिन कुंभ स्नान करने नहीं गए’

Narad Varta, नारद वार्ता संवाददाता, मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उन नेताओं पर निशाना साधा जो खुद को हिंदुत्ववादी बताते हैं, लेकिन इस बार महाकुंभ स्नान के लिए नहीं गए। उन्होंने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, ’65 करोड़ से ज्यादा लोगों ने महाकुंभ में स्नान किया, लेकिन कुछ लोग, जो खुद को हिंदुत्व का बड़ा समर्थक बताते हैं, वे वहां नहीं पहुंचे। यह हैरान करने वाली बात है।’

योगी और मोदी की सराहना

शिंदे ने महाकुंभ के भव्य आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘144 साल बाद ऐसा भव्य आयोजन हुआ, यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। जो भी कुंभ में स्नान करता है, उसका जन्म लेना सार्थक हो जाता है। हमें योगी आदित्यनाथ का दिल से धन्यवाद करना चाहिए कि उन्होंने इतना शानदार आयोजन करवाया।’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में यह आयोजन ऐतिहासिक और सफल रहा। शिंदे ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में कुंभ कुशलतापूर्वक संपन्न हुआ। उन्हीं के प्रयासों से लाखों श्रद्धालु गंगा में स्नान कर सके।

अमित शाह को दिया श्रेय

कुंभ मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शिंदे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भूमिका की भी सराहना की। उन्होंने कहा, ‘कुंभ के दौरान सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए थे। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा और श्रद्धालुओं की जरूरतों का पूरा ध्यान रखा गया।’

राजनीतिक विरोधियों पर हमला

शिंदे ने महाकुंभ में न जाने वाले विपक्षी नेताओं पर तंज कसते हुए कहा, ‘हमें उनसे पूछना चाहिए कि आखिर वे कुंभ स्नान के लिए क्यों नहीं गए? जो लोग हिंदुत्व की बात करते हैं, लेकिन आस्था के इस सबसे बड़े पर्व में शामिल नहीं हुए, उनकी नीयत पर सवाल उठना लाजिमी है।’ शिंदे के इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मच गई है। माना जा रहा है कि उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से शिवसेना (यूबीटी) और अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधा है, जो खुद को हिंदुत्व समर्थक बताते हैं, लेकिन इस बार महाकुंभ में नहीं पहुंचे।

Exit mobile version