स्वस्थ भारत, सुरक्षित भारत की जीवंत झांकी है आम बजट: सीएम योगी
Narad Varta, नारद वार्ता संवाददाता, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम बजट को ‘विकसित भारत’ के संकल्प की सिद्धि में मील का पत्थर करार दिया है। उन्होंने इसे ‘स्वस्थ भारत, सुरक्षित भारत’ की जीवंत झांकी बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया।
गरीब, युवा, किसान और महिलाओं के सशक्तीकरण पर जोर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया साझा की। उन्होंने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत यह बजट आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है। गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को सशक्त करने से ही देश आत्मनिर्भर और विकसित बनेगा।
उन्होंने कहा कि यह बजट वंचितों को वरीयता और अंत्योदय को प्रमुखता देने वाला है। यह भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के संकल्प को और तेज गति से आगे ले जाएगा।
महिलाओं और वंचित वर्ग के लिए बड़ा कदम
सीएम योगी ने कहा कि आने वाले 5 वर्षों में 5 लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के उद्यमियों को 2 करोड़ रुपए तक का टर्म लोन देने की योजना बनाई गई है। यह निर्णय उनके सशक्तीकरण, आत्मनिर्भरता और समृद्धि की दिशा में अहम साबित होगा।
स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा सुधार
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बजट में अगले 3 वर्षों में सभी जनपदीय अस्पतालों में ‘डे केयर कैंसर सेंटर्स’ की स्थापना का प्रावधान किया गया है। इससे आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
मध्यम वर्ग के लिए कर राहत
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बजट में 12 लाख रुपए तक की आय को कर मुक्त करने का निर्णय मध्यम वर्ग सहित देश के करोड़ों नागरिकों को राहत देगा। यह निर्णय लोक-कल्याणकारी है और आम नागरिकों के आर्थिक विकास को गति देगा।
युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट और एआई केंद्रों की घोषणा
सीएम योगी ने युवाओं के लिए बजट में किए गए प्रावधानों की सराहना करते हुए कहा, ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑफ स्किलिंग’ और ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन एआई फॉर एजुकेशन’ की स्थापना से करोड़ों युवाओं को नवाचार और कौशल विकास के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले 5 वर्षों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब्स की स्थापना, ग्रामीण सेकेंडरी स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में डिजिटल क्रांति आएगी।
किसानों को मिलेगा आर्थिक संबल
मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए बजट में किए गए प्रावधानों की सराहना करते हुए कहा,’किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण की सीमा को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए करने का निर्णय किसानों के लिए बेहद लाभकारी होगा। यह फैसला अन्नदाताओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करेगा।
बजट से आत्मनिर्भर और विकसित भारत की दिशा में बढ़ेगा देश
सीएम योगी ने आम बजट को ‘ज्ञान का बजट’ बताते हुए कहा कि यह बजट भारत को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने में निर्णायक भूमिका निभाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को जन-कल्याणकारी और दूरदर्शी बजट के लिए बधाई दी।