राजनीतिताज़ामहाराष्ट्र

सायन-कोलीवाडा में गणेश ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत

एनवी संवाददाता,मुंबई: सायन-कोलीवाडा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार गणेश यादव के समर्थन में पूरी ताकत झोंक दी है। ठाकरे गुट, राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद पवार गुट और ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड जैसे प्रमुख संगठनों के समर्थन के बाद यादव की उम्मीदवारी को और मजबूती मिली है।

रविवार को ठाकरे गुट के सांसद अनिल देसाई ने इलाके में व्यापक प्रचार कर जनता से गणेश यादव के पक्ष में मतदान करने की अपील की।  गणेश यादव के समर्थन में शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ता भी सक्रिय हो गए हैं और बूथ स्तर पर प्रचार कर रहे हैं। सायन-कोलीवाडा में लोकसभा चुनाव के दौरान महाविकास आघाडी को 9312 वोटों की लीड मिली थी, जिससे कांग्रेस को इस सीट पर जीत की उम्मीद है। 

वरिष्ठ नेताओं ने किया समर्थन

गणेश यादव के प्रचार अभियान को और बल देने के लिए कांग्रेस के कई बड़े नेता मैदान में उतरे हैं। इनमें शरद पवार, उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, कन्हैया कुमार, और वर्षा गायकवाड़ शामिल हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता सज्जाद नोमानी ने भी यादव को समर्थन देकर जनता से धर्मनिरपेक्षता की रक्षा के लिए उनके पक्ष में वोट करने की अपील की है। 

स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता

गणेश यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान स्थानीय जनता के जल आपूर्ति, सीवेज, और बिजली जैसे बुनियादी मुद्दों को जोर-शोर से उठाया। यादव का युवा होना स्थानीय मतदाताओं, खासकर युवाओं को आकर्षित कर रहा है। उनके प्रचार में संविधान की रक्षा और सायन-कोलीवाडा के समग्र विकास पर जोर दिया जा रहा है। 

पीडीए फॉर्मूला बना कांग्रेस का आधार

सायन-कोलीवाडा में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) फॉर्मूले के तहत मतदाताओं को साधने की कोशिश की जा रही है। उत्तर भारतीय, मुस्लिम, मराठी, और दक्षिण भारतीय समुदाय का समर्थन हासिल करने के लिए कांग्रेस और महाविकास आघाडी ने संयुक्त रूप से रणनीति बनाई है।  चुनाव प्रचार में बढ़ते जनसमर्थन के चलते कांग्रेस का आत्मविश्वास बढ़ा है। गणेश यादव ने अपनी सक्रियता और मुद्दों पर पकड़ से जनता को प्रभावित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *