Site icon

भगवा त्रिशूल यात्रा 3 मार्च को पहुंचेगी लखनऊ

संदीप दुबे, नारद वार्ता संवाददाता, लखनऊ: धार्मिक स्थलों के संरक्षण और युवाओं को सनातन संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद (IMPC) द्वारा निकाली गई ‘भगवा त्रिशूल यात्रा’ 3 मार्च को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचेगी। संगठन के पदाधिकारियों ने रविवार को इस संबंध में जानकारी दी।

प्रयागराज से दिल्ली तक निकाली जा रही यात्रा

IMPC के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि यह यात्रा 1 मार्च को प्रयागराज से शुरू हुई थी और दिल्ली तक जाएगी। लखनऊ में 3 मार्च को पूरे दिन यात्रा का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। यादव ने कहा, “प्रयागराज महाकुंभ का ऐतिहासिक आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार की एक बड़ी सफलता है और इस सफलता का जश्न अंतरराष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद भजन गायक कन्हैया मित्तल के साथ मनाने जा रही है।”

सनातन संस्कृति को पुनर्जीवित करने का संकल्प

उन्होंने बताया कि IMPC वर्तमान में भारत सहित 12 विदेशी मंदिरों समेत 120 मंदिरों को एक सूत्र में बांधने का अभियान चला रही है। इसी कड़ी में ‘भगवा त्रिशूल यात्रा’ के माध्यम से मंदिरों के आधुनिकीकरण, धार्मिक स्थलों के संरक्षण और युवाओं को भारतीय संस्कृति एवं इतिहास से जोड़ने की पहल की जा रही है। यादव ने कहा कि यह यात्रा सनातन परंपरा को मजबूती देने के साथ-साथ धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य करेगी। लखनऊ में भव्य स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं और बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस आयोजन में शामिल होंगे।

Exit mobile version