InternationalNewsbeatProtestTrendingताज़ामहाराष्ट्रराजनीतिराष्ट्रीय

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पर्यटकों की वापसी के लिए रेलवे ने चलाई विशेष ट्रेन

  • After Pahalgam Terror Attack, Railways to Run Special Train for Tourists Returning Home

नारद वार्ता संवाददाता, मुंबई / नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद घबराए पर्यटकों की घर वापसी के लिए भारतीय रेलवे ने एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह विशेष ट्रेन बुधवार रात 9:20 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से रवाना होकर गुरुवार सुबह 9:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।उत्तर रेलवे (एनआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने मंगलवार को जानकारी दी कि यह ट्रेन कटरा से चलकर उधमपुर, जम्मू, पठानकोट, जालंधर, अंबाला, कुरुक्षेत्र और पानीपत स्टेशनों पर रुकेगी। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में सात सामान्य, आठ स्लीपर और तीन वातानुकूलित कोच होंगे।

उन्होंने कहा, “हमने तत्काल निर्णय लेकर सभी श्रेणी के यात्रियों की सुविधा के लिए यह विशेष ट्रेन चलाई है, ताकि वे सुरक्षित अपने गंतव्य तक लौट सकें। यदि यात्रियों की संख्या अधिक होती है, तो और विशेष ट्रेनों का संचालन भी किया जाएगा।”

उत्तर रेलवे ने यात्रियों की सहायता के लिए जम्मू तवी और श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशनों पर हेल्प डेस्क भी स्थापित किए हैं। इसके अलावा, जम्मू तवी स्टेशन के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, ताकि यात्रियों को यात्रा से संबंधित आवश्यक जानकारी आसानी से मिल सके। गौरतलब है कि मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में आतंकियों द्वारा किए गए हमले में 26 लोगों की मौत और कई घायल हो गए थे, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक घर लौटने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *