मुंबई के भिंडी बाजार में चार मंजिला इमारत का हिस्सा गिरा, कोई हताहत नहीं
नावा संवाददाता, मुंबई: दक्षिण मुंबई के भिंडी बाजार क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक चार मंजिला खाली इमारत का हिस्सा गिर गया। राहत की बात यह है कि इमारत पहले से ही खाली थी और इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है।
मुंबई के घनी आबादी वाले भिंडी बाजार में शुक्रवार तड़के करीब 12:30 बजे निशानपाड़ा रोड के पास, खोजा जमातखाना के समीप स्थित हुसैनीबाई बिल्डिंग का हिस्सा ढह गया। यह इमारत 40 तान तानपुरा स्ट्रीट पर स्थित थी और पहले ही जर्जर और असुरक्षित घोषित होने के कारण खाली कर दी गई थी।
घटना की जानकारी मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) को रात 12:06 बजे सतर्क किया गया। तुरंत पांच दमकल गाड़ियां और भवन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य के तहत मलबा हटाने का काम शुरू किया गया।
मुंबई फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया, ‘यह इमारत पहले से ही खाली थी, जिससे किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। हमारी टीम और भवन विभाग के कर्मचारी मलबा हटाने और इलाके को सुरक्षित बनाने में लगे हुए हैं।’ इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन स्थानीय लोगों में जर्जर इमारतों को लेकर भय व्याप्त है। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए है, जिसके चलते पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इमारत की जर्जर हालत इस हादसे की वजह हो सकती है।
सुबह 5:46 बजे तक घटनास्थल पर दमकल और नागरिक अधिकारियों की टीम काम में लगी हुई थी। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से प्रभावित क्षेत्र से दूर रहने और पुराने भवनों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने की अपील की है।
#mumbai # bhendi bazar #part of four storey building collapsed