ताज़ा

महाकुंभ में राजस्थान के मुख्यमंत्री का संगम स्नान, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना

  • Rajasthan Chief Minister Takes Holy Dip at Sangam During Maha Kumbh

Narad Varta, नारद वार्ता संवाददाता, महाकुंभ नगर, प्रयागराज: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ-2025 में त्रिवेणी संगम घाट पर स्नान कर मां गंगा की पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रदेश और देशवासियों की सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने महाकुंभ की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं की सराहना की और राजस्थान मंडप में संत-महात्माओं का आशीर्वाद भी लिया। मुख्यमंत्री शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने अनुभव साझा करते हुए लिखा, “प्रयागराज में आस्था, श्रद्धा और एकता के महासमागम ‘महाकुंभ-2025′ में पवित्र त्रिवेणी संगम पर आस्था की पावन डुबकी लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। लेटे हुए हनुमान जी महाराज के दर्शन एवं पूजन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और आरोग्यमय जीवन के लिए प्रार्थना की।’

संस्कृति और परंपरा पर दिया बल

महाकुंभ में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि भारत की प्राचीन संस्कृति और परंपरा दुनिया में सबसे समृद्ध है। उन्होंने कहा, ‘हमारी संस्कृति सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः के भाव को साकार करती है और दुनिया को सुख-शांति और समृद्धि का संदेश देती है।’

प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ का श्रवण

मुख्यमंत्री ने राजस्थान मंडप में संतों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम में न केवल देश की वर्तमान परिस्थितियों पर प्रकाश डाला, बल्कि भारत के उज्ज्वल भविष्य की रूपरेखा भी प्रस्तुत की। उन्होंने सामूहिक प्रयास और जनभागीदारी की आवश्यकता पर बल दिया।’ मुख्यमंत्री शर्मा ने बोट से त्रिवेणी संगम का अवलोकन किया और श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ में की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस आयोजन ने भारत की प्राचीन संस्कृति और परंपरा को विश्व स्तर पर प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया है। मुख्यमंत्री शर्मा शनिवार रात प्रयागराज पहुंचे थे और रविवार को महाकुंभ में भाग लेकर श्रद्धालुओं के साथ पावन संगम स्नान का हिस्सा बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *