ताज़ा

चुनाव प्रभावित करने के दावों पर सीएम फडणवीस का विपक्ष पर हमला, CM Fadnavis ने कहा,’शिकायत क्यों नहीं की?’

-CM Fadnavis Questions Leaders Over ‘Election Influence’ Claims


प्रीती पांडेय, नारद वार्ता संवाददाता, मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष के उन नेताओं पर निशाना साधा है, जिन्होंने दावा किया कि उनसे चुनाव प्रभावित करने का प्रस्ताव रखने वाले लोग मिले थे। फडणवीस ने सवाल उठाया कि जब ऐसी गंभीर बात सामने आई तो इन नेताओं ने पुलिस या निर्वाचन आयोग से शिकायत क्यों नहीं की और इसे महज “कहानियां गढ़ने का खेल” बताया।


उन्होंने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि जो नेता चुनाव प्रभावित करने के प्रस्ताव का दावा कर रहे हैं, उन्होंने इस बारे में कभी पुलिस या निर्वाचन आयोग से औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई।
शनिवार को राकांपा (शरद पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने दावा किया था कि 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले नयी दिल्ली में दो व्यक्तियों ने उनसे मुलाकात कर 288 में से 160 सीटों पर विपक्ष की जीत की “गारंटी” दी थी।

पवार के बयान के समर्थन में शिवसेना (उद्धव) सांसद संजय राउत ने रविवार को कहा कि ऐसे ही दो लोग 2024 चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे से भी मिले थे और 60-65 कठिन सीटों पर “ईवीएम के जरिए” जीत सुनिश्चित करने का वादा किया था।

फडणवीस का पलटवार:
पत्रकारों से बातचीत में फडणवीस ने कहा,
“मुझे आश्चर्य है कि चुनाव प्रभावित करने का दावा करने वाले नेताओं के पास लोग आते हैं और वे कुछ नहीं करते। वे न पुलिस से संपर्क करते हैं, न निर्वाचन आयोग से। यह सब सिर्फ कहानियां गढ़ने का खेल है।”

उन्होंने कहा कि जब निर्वाचन आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से ईवीएम हैक करने की चुनौती दी थी, तो कोई भी आगे नहीं आया। फडणवीस ने विपक्ष से ‘महायुति’ सरकार को मिले जनादेश का सम्मान करने की अपील भी की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *