सिंहस्थ कुंभ 2027: फडणवीस ने एआई-आधारित भीड़ प्रबंधन पर दिया जोर, नए प्राधिकरण के गठन के निर्देश
- Fadnavis Emphasizes AI-Based Crowd Management for Nashik Simhastha Kumbh 2027
Narad Varta, नारद वार्ता संवाददाता, मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 2027 में नासिक-त्र्यंबकेश्वर में होने वाले सिंहस्थ कुंभ मेले के लिए एक समर्पित प्राधिकरण के गठन का निर्देश दिया है। उन्होंने भीड़ प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के उपयोग पर विशेष जोर दिया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कुंभ मेले की तैयारियों पर हुई समीक्षा बैठक
फडणवीस ने बुधवार को नासिक कुंभ 2027 की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान नासिक संभागीय आयुक्त प्रवीण गेडाम ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का दौरा करने वाली महाराष्ट्र सरकार की टीम की रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सिंहस्थ कुंभ 2027 के लिए एक कानूनी ढांचा तैयार करने और एक समर्पित प्राधिकरण के गठन का निर्देश दिया, ताकि विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जा सके।
बढ़ती भीड़ को देखते हुए बुनियादी ढांचे पर विशेष ध्यान फडणवीस ने कहा कि 2027 में होने वाला सिंहस्थ कुंभ 2015 के सिंहस्थ कुंभ से चार से पांच गुना अधिक बड़ा होगा। इसको ध्यान में रखते हुए बुनियादी ढांचे की मजबूत योजना बनाना आवश्यक है। इसमें भीड़ प्रबंधन, घाटों के विस्तार, सड़कों, रेलवे और हवाई संपर्क के विकास को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
एआई से होगा भीड़ प्रबंधन और यातायात नियंत्रण मुख्यमंत्री ने वास्तविक समय में भीड़ की निगरानी और यातायात को नियंत्रित करने के लिए एआई-आधारित तकनीक के उपयोग का निर्देश दिया। स्मार्ट कैमरों, सेंसर और बिग डेटा एनालिटिक्स के जरिए भीड़ की गतिविधियों की निगरानी और यातायात नियंत्रण की योजनाओं पर भी चर्चा हुई। सरकार इस बार कुंभ मेले को अधिक सुव्यवस्थित, सुरक्षित और तकनीकी रूप से सक्षम बनाने की योजना पर काम कर रही है। एआई और डिजिटल टेक्नोलॉजी का उपयोग कर यातायात और भीड़ प्रबंधन को सटीक और प्रभावी बनाया जाएगा।
फडणवीस ने कहा कि इस ऐतिहासिक आयोजन को भव्य और सुरक्षित बनाने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास करेगी।