ताज़ा

जलगांव रेल हादसे की जांच शुरू, पांच वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों की टीम तैनात

– Investigation Begins into Jalgaon Train Accident: Five Senior Railway Officials Deployed

Narad Varta, नारद वार्ता संवाददाता, मुंबई:
महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार शाम हुए दर्दनाक रेल हादसे में 13 लोगों की मौत के मामले की जांच के लिए रेलवे ने पांच वरिष्ठ अधिकारियों की एक विशेष टीम तैनात की है। रेलवे बोर्ड ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।

इस टीम में प्रधान मुख्य सुरक्षा अधिकारी (पीसीएसओ), प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त (पीसीएससी), प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर (पीसीईई), प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (पीसीएमई), और प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक (पीसीसीएम) शामिल हैं। ये सभी अधिकारी मध्य रेलवे जोन से हैं। टीम की अगुवाई पीसीएसओ करेंगे।

रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि टीम को हादसे के कारणों की जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

हादसे का कारण और प्राथमिक जांच:
लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में चेन खींचने की घटना के बाद कुछ यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए। इसी दौरान, पास की पटरी से गुजर रही तेज रफ्तार कर्नाटक एक्सप्रेस (बेंगलुरु से नई दिल्ली) ने उनमें से कई यात्रियों को चपेट में ले लिया।

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) स्वप्निल धनराज नीला ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने घटना की प्राथमिक जांच शुरू की थी। प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार, आग लगने की अफवाह के चलते पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों में दहशत फैल गई, जिससे वे पटरी पर उतर गए। रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि ट्रेन के किसी भी डिब्बे से चिंगारी या धुआं निकलने की कोई घटना नहीं हुई थी।

नीला ने कहा, “हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि अफवाह किसने फैलाई और यात्रियों ने ट्रेन से नीचे क्यों उतरने का निर्णय लिया।”

रेलवे के अनुसार, घटना की जांच अब पांच वरिष्ठ अधिकारियों की टीम को सौंप दी गई है। हालांकि, रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) द्वारा जांच का आदेश फिलहाल जारी नहीं किया गया है।

#Jalgaon Rail Accident #Pushpak Express #Central Railway

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *