Site icon

शिवसेना (उबाठा) पर शिंदे का हमला, आलोचना बंद करें, वरना 20 में से सिर्फ 2 विधायक बचेंगे

Narad Varta, नारद वार्ता संवाददाता, ठाणे: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (उबाठा) को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी और महायुति की आलोचना बंद नहीं की गई, तो शिवसेना (उबाठा) के पास मौजूदा 20 विधायकों में से केवल दो ही बचेंगे। बाल ठाकरे की जयंती पर उन्हें और अपने गुरु आनंद दिघे को श्रद्धांजलि देने के लिए ठाणे के ‘आनंद आश्रम’ पहुंचे शिंदे ने पत्रकारों से बातचीत में यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने बीते चुनावों में शिवसेना (उबाठा) को करारा जवाब दिया है और अब उन्हें आत्ममंथन करने की जरूरत है।

शिंदे ने शिवसेना (उबाठा) पर साधा निशाना

शिंदे ने कहा, ‘पहले दिन से महा विकास आघाड़ी (एमवीए), खासकर शिवसेना (उबाठा) मेरी और महायुति सरकार की आलोचना कर रही है। लेकिन उनकी यह रणनीति काम नहीं आई। राज्य की जनता ने उन्हें उनकी जगह दिखा दी है। अगर यही रवैया जारी रहा, तो उनके 20 विधायकों में से केवल 2 ही रह जाएंगे।’

शिवसेना की बढ़ती मांग का दावा

शिंदे ने यह भी कहा कि अन्य राज्यों में शिवसेना की मांग बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राज्य के नागरिकों के कल्याण और विकास के लिए प्रतिबद्ध है और जनता उनके नेतृत्व में विश्वास जता रही है। यह बयान महाराष्ट्र की राजनीति में सत्ताधारी और विपक्षी दलों के बीच जारी खींचतान को और अधिक बढ़ा सकता है। शिंदे के इस तीखे बयान से शिवसेना (उबाठा) पर दबाव बढ़ने की संभावना है।

Exit mobile version