Site icon

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की क्लॉस श्वाब से मुलाकात

नारद वार्ता” संवाददाता, मुंबई/दावोस: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) के संस्थापक अध्यक्ष क्लॉस श्वाब से दावोस में मुलाकात की। इस मुलाकात में हरित ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन और उद्योग जगत की कई नई पहल पर चर्चा की गई। साथ ही, महाराष्ट्र के विकास को लेकर श्वाब ने शुभकामनाएं भी दीं।

दावोस में महाराष्ट्र पवेलियन तैयार हो चुका है और अगले दो दिनों में विभिन्न कार्यक्रम और रिकॉर्ड तोड़ समझौते किए जाएंगे। राज्य सरकार विभिन्न कंपनियों के साथ बैठकें भी आयोजित करने वाली है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने पहले 12 सितंबर को मुंबई में श्वाब के साथ गणेशोत्सव के अवसर पर श्री गणेश की आरती की थी और इस मुलाकात में उस पल को भी याद किया गया।

महाराष्ट्र पवेलियन के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्रियों और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति रहेगी, और इसके बाद विश्व आर्थिक मंच के स्वागत समारोह में भी फडणवीस भाग लेंगे। यह कार्यक्रम भारतीय समयानुसार मध्यरात्रि के बाद होगा।

इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री फडणवीस ने होरेसिस के अध्यक्ष फ्रैंक जार्जन रिक्टर से भी मुलाकात की। रिक्टर, जो कि पूर्व में वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरम के निदेशक रह चुके हैं, ने मुंबई में वैश्विक कंपनियों के सम्मेलन का आयोजन करने का प्रस्ताव रखा। इस सम्मेलन का उद्देश्य नई प्रौद्योगिकी और नवाचार पर ध्यान केंद्रित करना है। इसके साथ ही, होरेसिस का मुंबई में मुख्यालय स्थापित करने पर भी प्रारंभिक चर्चा हुई।

“Latest news: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की क्लॉस श्वाब से मुलाकात”

Exit mobile version